आईफोन FaceID को मास्क लगाने के बावजूद अनलॉक करना होगा आसान

आईफोन FaceID को मास्क लगाने के बावजूद अनलॉक करना होगा आसान

मास्क लगा कर Face ID वाले iPhone को अनलॉक करना होगा आसान


आईफोन FaceID को मास्क लगाने के बावजूद अनलॉक करना होगा आसान
आईफोन FaceID को मास्क लगाने के बावजूद अनलॉक करना होगा आसान



कोरोना वायरस महामारी की वजह से लोगों को मास्क लगा कर ही बाहर निकलने की हिदायत दी जा रही है।


Follow us: Facebook
Follow us: Twitter
YouTube

राजपूताना न्यूज़ ई-पेपर जयपुर से प्रकाशित एवं प्रसारित ( आल ई-पेपर )

ऐसे में जिनके पास फेस आईडी वाला iPhone है उन्हें मास्क लगा कर अनलॉक करने में परेशानी हो रही है। 


आप iPhone X, iPhone XR और iPhone 11 जैसे लेटेस्ट स्मार्टफोन्स यूज करते हैं तो शायद आपको भी इस बात का अंदाजा होगा।

लेकिन कंपनी अब इन आईफोन को मास्क लगाने के बावजूद अनलॉक करना थोड़ा आसान बना रही है। 


उदाहरण के तौर पर आप मास्क लगाकर जैसे ही FaceID वाले आईफोन को अनलॉक करने की कोशिश करते हैं

तो ये आपको पहचान नहीं पाता. इस स्थिति में FaceID कई बार आपका चेहरा पहचानने की कोशिश करता है और उतने देर तक आप फोन अनलॉक नहीं कर पाते हैं। 

ये स्थिति तब और खराब हो जाती है जब आप जल्दी में हैं और आपको फोन यूज करना है। 

अब कंपनी इसे नए अपडेट के साथ फिक्स कर रही है। 

Apple ने iOS 13.5 का बीटा जारी किया है, इसके तहत मास्क लगा कर FaceID वाले iPhone को अनलॉक करना आसान बनाया गया है।

इस अपडेट के आने के बाद अगर आप मास्क लगा कर iPhone अनलॉक करने की कोशिश करेंगे


और होम स्क्रीन पर उपर की तरफ स्वाइप करेंगे तो तुरंत पासकोड का इंटरफेस आ जाएगा। 

पासकोड इंटरफेस आते ही आप पासकोड डाल कर आईफोन अनलॉक कर सकेंगे.


इससे पहले तक यानी अभी भी, चूंकि ये अपडेट जारी नहीं किया गया है, पासकोड इंटरफेस आने में कुछ सेकंड्स का वक्त लगता है।  

iOS 13.5 Beta की बात करें तो इसमें Covid-19 Tracing API भी है जो डेवेलपर्स के लिए है. इसके तहत यूजर्स को Covid-19 Exposure notification दिया जाएगा। 


ये उन डेवेलपर्स के लिए है जो हेल्थकेयर एजेंसी के साथ काम कर रहे हैं। 

दरअसल ऐपल अगले एक दो महीने के अंदर कोविड ट्रेसिंग फीचर भी देने की तैयारी में है और इसके लिए ऐपल और गूगल मिल कर काम कर रहे हैं।
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
See More Related News


और नया पुराने