अनुच्छेद 370 के खत्म होने से ये होंगे 10 परिवर्तन

अनुच्छेद 370 के खत्म होने से ये होंगे 10 परिवर्तन - सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में एक विधेयक पेश किया जिसमे जम्मू कश्मीर राज्य का विभाजन दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया है.

अनुच्छेद 370 के खत्म होने से ये होंगे 10 परिवर्तन

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में एक संकल्प पेश किया जिसमे कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे.

शाह ने राज्यसभा में जम्मू एवं कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक 2019 पेश किया. यहाँ हम इस बात को जानेंगे कि अनुच्छेद 370 के खत्म होने से जम्मू कश्मीर राज्य में क्या परिवर्तन होंगे.

अनुच्छेद 370 के खत्म होने से ये होंगे 10 परिवर्तन

1. अब जम्मू कश्मीर में देश के अन्य राज्यों के लोग भी जमीन लेकर बस सकेंगे.

2. कश्मीर का अब अलग झंडा नहीं होगा. मतलब अब वहां पर भी तिरंगा शान से लहराएगा.

3. अनुच्छेद 370 के साथ ही जम्मू कश्मीर का अलग संविधान भी इतिहास बन गया है. अब वहाँ भी भारत का संविधान लागू होगा.

4. जम्मू कश्मीर में सथानीय लोगों की दोहरी नागरिकता समाप्त हो जाएगी.

5. जम्मू कश्मीर के दो टुकड़े कर दिए गए हैं. जम्मू कश्मीर और लद्दाख अब अलग-अलग राज्य होंगे.

6. दोनों नए राज्य जम्मू कश्मीर व लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश होंगे.

7. जम्मू कश्मीर में विधानसभ होगी, लेकिन लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी. मतलब जम्मू कश्मीर में राज्य सरकार बनेगी, लेकिन लद्दाख की कोई स्थानीय सरकार नहीं होगी.

8. जम्मू कश्मीर की लड़कियों को अब दूसरे राज्य के लोगों से भी शादी करने की स्वतंत्रता होगी. दूसरे राज्य के पुरुष से शादी करने पर उनकी नागरिकता खत्म नहीं होगी.

9. अनुच्छेद 370 में पहले भी कई बदलाव हुए हैं. 1965 तक जम्मू और कश्मीर में राज्यपाल की जगह सदर ए रियासत और मुख्यमंत्री की जगह प्रधानमंत्री हुआ करता था.

10. अनुच्छेद 370 को खत्म करने की मंजूरी राष्ट्रपति ने पहले ही दे दी थी. दरअसल ये अनुच्छेद पूर्व में राष्ट्रपति द्वारा ही लागू किया गया था. इसलिए इसे खत्म करने के लिए इसे संसद से पारित करने की आवश्यकता नहीं थी.

अनुच्छेद 370 के खत्म होने से ये होंगे 10 परिवर्तन These 10 changes will happen with the end of article 370

Follow us: Facebook
Follow us: Twitter
Youtube

Post Business Listing - for all around India

और नया पुराने