संसद में अमित शाह ने अचानक बुलाई मीटिंग

संसद में अमित शाह ने अचानक बुलाई मीटिंग - इस समय कश्मीर को लेकर एक-एक कदम पर लोगों की निगाहें लगी हुई हैं. श्रीनगर में मोबाइल इन्टरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने संसद के भीतर एक अहम बैठक बुला ली है.

संसद में अमित शाह ने अचानक बुलाई मीटिंग

इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गाबा भी मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर को लेकर किसी बड़े फैसले पर ये बैठक बुलाई गई है.

वहीँ पीएम नरेन्द्र मोदी ने पीएम आवास पर सुबह 9:30 बजे अहम बैठक बुलाई है. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में अहम निर्णय लिया जाना है. इसमें भी कश्मीर पर विचार होने की जानकारी है.

ये दोनों ही बैठकें कश्मीर में बड़े एक्शन के पहले का निर्णायक विचार विमर्श मानी जा रही है. एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोमवार को राज्यसभा में सरकार जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल भी पेश कर सकती है.

इस बिल को लोकसभा से पास करवाया जा चुका है. इसके तहत जम्मू कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को आरक्षण की सुविधा दी गई है.

इन्हें सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 3 फ़ीसदी आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है.

घाटी में तेजी से बदले हालत पर एक नजर

➤घाटी में कर्फ्यू लगा
➤कश्मीर में यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएँ स्थगित
➤श्रीनगर सहित घाटी के कुछ इलाकों में पाबन्दी
➤उमर अब्दुल्लाह, महबूबा मुफ़्ती, सज्जाद लोन नजरबन्द
➤धारा 144 लगी, घाटी में इन्टरनेट मोबाइल सेवा बंद
➤जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ की 40 कम्पनियाँ तैनात
➤करीब 100 क्रिकेटरों को जम्मू कश्मीर से बाहर जाने को कहा गया – इरफ़ान पठान
➤एटीएम और पेट्रोल पम्पों पर लम्बी-लम्बी कतारें लगीं
➤राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने डीजीपी व मुख्य सचिव के साथ देर रात आपात बैठक की
➤लोग घरों में राशन, दवाई इकठ्ठा करने में लगे
➤किसी भी प्रकार की रैली, बैठक पर रोक
➤डर का दबाव बनाने की कोशिश – फारूक अब्दुल्लाह
➤भगवान जानता है कल क्या होने वाला है. ये रात लम्बी होने वाली है – महबूबा मुफ़्ती

संसद में अमित शाह ने अचानक बुलाई मीटिंग Amit Shah held a sudden meeting in Parliament

और नया पुराने