बारिश में भी बीसलपुर बांध का जलस्तर हो रहा है कम

बारिश में भी बीसलपुर बांध का जलस्तर हो रहा है कम - जयपुर, अजमेर, टोंक शहर की लाइफलाइन माने जाने वाले बीसलपुर बांध में इन दिनों हालात काफी चिंताजनक है. मानसून सीजन होने के बावजूद बीसलपुर बांध में पानी की आवक नहीं हो रही है.

बारिश में भी बीसलपुर बांध का जलस्तर हो रहा है कम

दरअसल बीसलपुर के बहाव क्षेत्र में बारिश की कमी होने के कारण बांध में पानी की आवक में काफी कमी है.
बरसात के मौसम में बांध का जलस्तर बढ़ने के बजाए उल्टा लगातार कम होता जा रहा है. बांध से अभी रोज तीन सेंटीमीटर पानी कम हो रहा है.

यह पानी इन तीनों जिलों में जलापूर्ति के लिए रोजाना लिया जा रहा है. ऐसे में बांध के जलस्तर में गिरावट होने से हालत सुधरने के बजाए बिगड़ रहे हैं.

पेयजल आपूर्ति को लेकर जलदाय विभाग के हाथ-पाँव फूले हुए है. अच्छी बारिश होने पर ही जलसंकट की स्थिति से निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

हालाकि बांध में घटते जलस्तर को ध्यान में रखकर जलदाय विभाग ने कंटीजेंसी प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है.

304.88 आरएल मीटर हुआ जलस्तर

बांध का जलस्तर गुरुवार को 304.88 आरएल मीटर रहा. बांध में रोज तीन सेंटीमीटर पानी कम हो रहा है. बांध में कुल 2.187 टीएमसी पानी बचा हुआ है.

बांध से अभी इन तीनों शहरों के लिए कुल 639 एमएलडी पानी रोज लिया जा रहा है. इसमें जयपुर शहर के लिए 320 से 330 एमएलडी तक पानी रोज लिया जा रहा है.

बांध में पिछले साल सिर्फ सवा तीन फीट पानी की आवक हुई थी. इसके बाद से बांध से कटौती के साथ पानी की आपूर्ति ही जा रही है.

बारिश में भी बीसलपुर बांध का जलस्तर हो रहा है कम Water level of Bisalpur dam is also low in rainy season

और नया पुराने