मानसून में बीमारियों से रहें दूर

मानसून में बीमारियों से रहें दूर - गर्मी में बीमारियों से बचना आसान होता है, लेकिन बारिश में पानी
monsoon
होने से डेंगू, मलेरिया, डायरिया आदि बीमारियों के हम शिकार हो सकते हैं।

मानसून की सीजन आते ही हम घरों से बाहर निकलना शुरू करते हैं, लेकिन घर से बाहन निकलते ही हम कईं बीमारियों का शिकार हो जाते हैं।

गर्मी में बीमारियों से बचना आसान होता है, लेकिन बारिश में पानी जगह-जगह एकत्र होने से डेंगू, मलेरिया, डायरिया आदि बीमारियों के हम शिकार हो जाते हैं।

कुछ टिप्स आजमाकर आप मानसून में होने वाली बीमारियों से बच सकते हैं।

स्ट्रीट फूड से बनाएं दूरी

अगर आप स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं, तो बारिश में बाहर का खाना खाने से बचें। मानसून के दौरान गंदे पानी में उगने वाली सब्जियां आम होती है, इसीलिए घर पर सब्जी बनाने से पहले सब्जियों को अच्छी तरह से धोकर बनाएं।

मच्छरों से बचने की करें कोशिश

मानसून में मच्छरों का होना आम बात है। इसीलिए मच्छरों से खुद को दूर रखने के लिए मच्छरों से बचाव वाली क्रीम जरूर लगाएं। साथ ही इस दौरान मलेरिया से बचने वाली मेडिसिन खाना भी आपके लिए अच्छा होगा।

गंदे पानी से रहें बचकर

गंदे पानी से चलने से बचने की कोशिश करें। गंदे पानी से पैरों में लेप्टोस्पायरोसिस के अलावा कई फंगल इंफेक्शन हो
सकते हैं।

मानसून में एसी से बचने की करें कोशिश

मानसून में अपनी बॉडी को गर्म और सूखा रखकर सर्दी और खांसी से बचने की कोशिश करें।
गीले बालों और नमी वाले कपड़ों के साथ एसी वाले कमरों में न जाएं। सिंथेटिक कपड़े से बने टाइट कपड़ों को पहनने से बचें।

बारिश में भीगने के बाद भी रखें स्किन का ख्याल

अगर आप बारिश में भीग जाते हैं, तो स्किन की प्रॉब्लम्स से बचने के लिए एंटीबैक्टीरिया वाली बिटाडिन को नहाने का पानी में मिलाना न भूलें। दिन में दो बार इससे नहाने से आपकी स्किन क्लीन रहेगी। नमी वाली स्किन कईं प्रॉब्लम की शुरूआत कर सकती है।

मानसून में एक्सरसाइज करना न भूलें

अगर आप मानसून में भी अपनी हेल्थ बनाए रखना चाहते हैं तो जिम जाना या एक्सरसाइज करना न भूलें। अक्सर लोग बारिश में बाहर नही निकलते।

इसीलिए अगर आप मानसून में बाहर नही निकलना चाहते तो घर पर ही एक्सरसाइज करें, इससे आपकी हेल्थ भी अच्छी रहेगी और आप बीमारियों से भी दूर रहेंगे।

Follow us: Facebook
Follow us: Twitter
Youtube

Post Business Listing - for all around India
और नया पुराने