पुलिसकर्मियों को 300 रुपये प्रति माह में मुफ्त पास

पुलिसकर्मियों को 300 रुपये प्रति माह में मुफ्त पास - राजस्थान में पुलिसकर्मियों को रोडवेज की बसों में सफ़र करने के लिए फ्री पास देने की योजना बनाई गई है. लेकिन,

इसके लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपने वेतन से 300 रूपए प्रतिमाह कटवाने होंगे.

free passes to policemen in 300 rs per month

राज्य में रोजाना सैंकड़ों पुलिसकर्मी सरकारी और निजी काम से रोडवेज की बसों में सफ़र करते हैं. इसे देखते हुए उन्हें रोडवेज की बसों में फ्री पास उपलब्ध करवाने की योजना बनाई गई है.

प्रत्येक पुलिसकर्मी के वेतन से एकमुश्त 300 रूपए की कटौती कर उसे पास दिया जाएगा जिससे वह रोडवेज की बसों में अपने निजी या सरकारी काम से फ्री सफ़र करेगा.

दो वर्ष बीतने के बाद वेतन से कटौती की राशि में 50 रूपए की बढ़ोतरी कर दी जाएगी. इस योजना को लागू करने के लिए पुलिस मुख्यालय अपने जवानों की राय लेने में जुटा हुआ है.

एडीजी आर्म्ड बटालियन के डॉ रविप्रकाश मेहरडा ने आरएसी की सभी बटालियन, एमबीसी, झाँसी रानी महिला बटालियन और महाराणा प्रताप आर्म्ड बटालियन के कमांडेड से कहा है

कि वे अपनी बटालियन की कंपनियों में तैनात कार्मिकों की संपर्क सभा कर इस योजना के बारे में उनकी सहमति या असहमति लें और मुख्यालय को रिपोर्ट करें.

सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
See More Related News

Follow us: Facebook
Follow us: Twitter
Youtube

Post Business Listing - for all around India


पुलिसकर्मियों को 300 रुपये प्रति माह में मुफ्त पास
Free passes to policemen in 300 Rs per month

और नया पुराने