खुदा करे तुझपे भी दाग लग जाए
खुदा करे
तुझपे भी दाग लग जाए
उस चाँद की तरह
ताकि, तुझे भी नजर ना लगे
तू मेरी बने और मेरी ही होके रह जाए
मेरे ख्वाब की तरह।
तुझे पता भी है कि मैं तुझे, कितना चाहता हूँ
मैं नहीं चाहता कि तू मेरी हो जाए
बस इतना चाहता हूँ कि एक दिन तू आए
और बोले कि “आ मैं तुझमे घुल जाऊँ”
नहीं मैं नहीं
तू आसमाँ बने और मैं पंछी बन
रोज साँझ तुझसे मिलने आया करूँ
और काश एक रोज हकीकत बन जाए ख्वाब मेरे
तो मैं भी हर सुबह तेरे साथ जागा करूँ।
बस इतनी सी मोहब्बत है तुझसे
कि तू मेरी बने
और मेरी ही होकर रह जाए
और आज मैं कहता हूँ कि तुझे
मेरे जैसा फिर से
कोई मिल पाए तो कहना।
खुदा करे तुझपे भी दाग लग जाए
wish of broken heart lover
Written by BSTAR
तुझपे भी दाग लग जाए
उस चाँद की तरह
ताकि, तुझे भी नजर ना लगे
तू मेरी बने और मेरी ही होके रह जाए
मेरे ख्वाब की तरह।
तुझे पता भी है कि मैं तुझे, कितना चाहता हूँ
मैं नहीं चाहता कि तू मेरी हो जाए
बस इतना चाहता हूँ कि एक दिन तू आए
और बोले कि “आ मैं तुझमे घुल जाऊँ”
नहीं मैं नहीं
तू आसमाँ बने और मैं पंछी बन
रोज साँझ तुझसे मिलने आया करूँ
और काश एक रोज हकीकत बन जाए ख्वाब मेरे
तो मैं भी हर सुबह तेरे साथ जागा करूँ।
बस इतनी सी मोहब्बत है तुझसे
कि तू मेरी बने
और मेरी ही होकर रह जाए
और आज मैं कहता हूँ कि तुझे
मेरे जैसा फिर से
कोई मिल पाए तो कहना।
खुदा करे तुझपे भी दाग लग जाए
wish of broken heart lover
Written by BSTAR